बच्चों की सफलता का राज उनकी आगे बढ़ने की लगन एवं अनुशासन है : रजनीश सिंह

– मॉर्निंग स्टार सीनियर सेकेंडरी एकेडमी के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
उरई। तीन अगस्त को सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें मॉर्निंग स्टार की परंपरागत प्रतिभा को दोहराते हुए विद्यालय के छात्र राम गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा पूजा पटेल 94.4 प्रतिशत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में आकांक्षा 94.2 प्रतिशत, ऋषि प्रकाश 91.6 प्रतिशत, अंकुश पटेल 91.6 प्रतिशत, अंश काथिल 90.8 प्रतिशत, आशीष गोयल 90.8 प्रतिशत, दीपांशु कुशवाहा 90.2 प्रतिशत, विशेष पाल 90.2 प्रतिशत, आकाश पटेल 90.2 प्रतिशत, मयंक गौतम 90 प्रतिशत, नितिन सिंह 90 प्रतिशत, आदर्श झा 90 प्रतिशत, दिव्यांश पिपरैया 89.2 प्रतिशत, हर्ष पटेल 89.2 प्रतिशत, राघव सोनी 89 प्रतिशत सहित कई बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का गौरव बढ़ाया।
इन प्रतिभाशाली बच्चों को प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने विद्यालय सभागार में एवं विद्यालय प्रबंधिका की अध्यक्षता में बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधिका अर्चना सिंह प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस आश्चर्यजनक परिणाम में जितना सहयोग विद्यालय के अनुशासन और अध्यापकों का है उतना ही बच्चों की नियमित उपस्थिति का भी असर है। इस मौके पर जोगेंद्र सिंह, बृजेश गौर, लखन लाल पांडे, आशुतोष शर्मा, सुरेंद्र त्रिपाठी, शुभम, दिलीप आदि को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।