उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बीएलओ को घर घर बांटने के लिए दी गईं वोटर पर्चियां

कोंच (पीडी रिछारिया) बज रही चुनावी रणभेरी के बीच प्रशासन भी निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अपनी तैयारियों में जुटा है। शनिवार को कोंच तहसील क्षेत्र में लगने वाले माधौगढ और उरई (सु.) विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को उपलब्ध कराने के लिए मतदाता पर्चियां बीएलओ को थमाईं गई हैं ताकि वे घर घर जाकर उनका वितरण सुनिश्चित कर सकें।
एसडीएम राजेश सिंह के निर्देशन में शनिवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को तहसील में बुला कर वोटर पर्चियां घर घर पहुंचाने के लिए प्रदान की गई हैं जिन्हें मतदाताओं के हाथों में सौंपा जाना है। बीएलओ को इतनी छूट जरूर दी गई है कि वे एक घर के सभी मतदाताओं के नहीं मिलने पर घर के वयस्क व्यक्ति को सभी पर्चियां दे सकते हैं लेकिन उन्हें उस व्यक्ति के हस्ताक्षर अपने रजिस्टर में कराने होंगे ताकि पर्चियां पहुंचने की तस्दीक हो सके। जो पर्चियां वितरित करने से रह जाएंगीं उनकी सूची बना कर बीएलओ नहीं बंटने के कारण को दर्शाते हुये वापिस करेंगे। ये पर्चियां बीएलओ को चार दिन में वोटरों को घर घर पहुंचानी हैं। बीएलओ को यह प्रमाण पत्र भी देना होगा कि जितनी पर्चियां उसे मिली थीं वे बांटी जा चुकी हैं। बता दें कि तहसील क्षेत्र में लगने वाली 219 माधौगढ़ विधानसभा (आंशिक) में 236 तथा 221 उरई (सुरक्षित) विधानसभा में 55 बूथ बनाए गए हैं। इस दौरान अखिलेश कुमार, लाखन सिंह, उमाशंकर, लालता प्रसाद, भोलू, महेश कुमार, ज्योति देवी, संदीप कुमार, स्वदेश, राजेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button