आगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बकरीद एवं श्रावण मास सहित अन्य त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुये कहा कि आगामी त्योहारों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत हर्षोल्लास, आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की कोई तर्क-वितर्क या विवाद की स्थिति नही होनी चाहिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार मनाये दूसरों की भावनाओं को भी ध्यान में रखे, आप सभी संभ्रांत जन है आप सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि कहीं कुछ गलत होता है, अशांति फैलने की आशंका है तो उसे हर हाल में रोके और प्रशासन को सूचित करें। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नही हैं। ऐसे में इस दिखाई न पड़ने वाली बीमारी से हमें और अधिक सचेत रहने की आवश्यकता हैं। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करते हुये पूर्ण आस्था के साथ त्यौहारों को मनाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि मस्जिदों में 5 ही लोग नमाज पढ़ेगे, ज्यादा लोग एक स्थान पर एकत्रित नही होगे। उन्होने यह भी कहा कि अपने-अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़कर त्यौहार को बढ़े हर्षोल्लास से मनाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्बानी खुले स्थान पर न की जाये तथा उससे निकलने वाले अपशिष्ट को इधर-उधर न फेंककर एक ही स्थान पर एकत्रित कर दे ताकि उसका यथोचित निस्तारण हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विधुत खण्ड द्वितीय को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाये। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी सहित सभी धर्मों के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक, संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।