नामांकन के चौथे दिन भाजपा से गौरीशंकर वर्मा, कांग्रेस से उर्मिला सोनकर सहित कई प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन

उरई (जालौन) आज नामांकन के चौथे दिन शनिवार को जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी ने कोविड नियमों पालन करते हुए शासन की नियमानुसार दो लोगों के साथ नामांकन पर्चा भरा इस दौरान जिला प्रशासन भी कढ़ाई के साथ मुस्तैद दिखी।
इस दौरान प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा खरीदा एवं नामांकन पत्र को जमा किया। इस कड़ी में सबसे पहले समाजवादी पार्टी से दो प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी एवं महेंद्र सिंह कठेरिया ने अपना नामांकन पर्चा क्रमशः कालपी विधानसभा एवं उरई विधानसभा के लिए भरा। इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी से उरई जालौन विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी उर्मिला सोनकर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी से उरई विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पर्चा जमा करने के पश्चात सभी ने अपनी अपनी विधानसभा से भारी बहुमत के साथ जीतने का दावा किया। जहां कांग्रेस पार्टी से महिला प्रत्याशी उर्मिला सोनकर ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हमारी पार्टी महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। साथ ही महिलाओं को मजबूत करने के लिए उन्हें रोजगार दिलाया जायेगा। बहन बेटियों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं दिलाई जायेंगी।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सहित जनपद में भी भाजपा का परचम एक बार पुनः लहराएगा और जो अपूर्ण कार्य रह गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। साथ ही उनका पूरा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों की ओर विशेष तौर पर रहेगा। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव विकास की गंगा बहाई है और वह इसी तरह निरंतर बहती रहेगी। जनपद में जो बड़ी समस्याएं है उनके निराकरण करने का कार्य किया जाएगा। जनपद में भारतीय जनता पार्टी को सभी का सहयोग मिल रहा है और इसी सहयोग से एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ प्रदेश सहित जनपद में विजयश्री प्राप्त करेगी।