जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारीयों को दिया गया प्रशिक्षण

उरई (जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जीआईसी में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रथम पाली में 700 पीठासीन अधिकारियों को तथा 700 पीठासीन अधिकारियों को द्वितीय पाली में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र सिंह व संजीव कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण में 23 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 1400 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था इस प्रशिक्षण शिविर में 1377 पीठासीन अधिकारी ही उपस्थित रहे वही 23 कर्मी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों के विभागाध्यक्ष को सूची भेज कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है। निर्देश दिए गए हैं कि जो पीठासीन अधिकारी ने प्रशिक्षण नहीं लिया है वह सभी 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें यदि कोई पीठासीन अधिकारी 30 जनवरी तक अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।