वाहन चैकिंग के दौरान डकोर पुलिस एवं एसएसटी टीम ने 55 लाख रुपये कैश किये बरामद

उरई (जालौन) पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चुनाव को सकुशल, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध कैश और शराब आदि की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार 28 जनवरी को थाना डकोर पुलिस द्वारा एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम डकोर के निकट संजू ढाबा के पास स्कॉर्पियो UP78 PR 4984 को रोककर चेक किया गया तो उसमें बैठे अक्षत अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी 23A 45B डायमंड हार्बर रोड न्यू अलीपुर ब्लॉक सी थाना न्यू अलीपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल के साथ रखे बैग से 55 लाख रुपए बरामद हुए उनके द्वारा मौके पर कैश के संबंध में स्पष्ट जवाब न देने पर उपरोक्त धन को कब्जे में लेकर तथा आयकर विभाग को तत्काल सूचना दी गई। जिस पर आयकर की टीम ने आकर उक्त धन को सीज कर लिया तथा धारा 132 आईटी एक्ट 1961 अंतर्गत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की। अवैध कैश बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह थाना डकोर, जनपद जालौन मय हमराह पुलिस बल एवं गौरव कुमार, एसएसटी प्रभारी मय टीम के साथ मौजूद रहे।