उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अवकाश अवधि में कार्य पर बुलाये जाने के एवज में शिक्षकों को मिले अवकाश : प्रदीप सिंह चौहान

उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कर्मचारियों को प्रतिकर अवकाश या उपार्जित अवकाश प्रदान किए जाने के संबंध में समय-समय पर आदेश जारी किए गए हैं उक्त अवकाश का लाभ बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी प्रदान किए जाने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष अजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी, महामंत्री भगवती सिंह व संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन बेसिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा है।
शिक्षकों को निर्वाचन संबंधी कार्य बीएलओ ड्यूटी एवं पदाभिहित अधिकारी, पल्स पोलियों ड्यूटी पर रविवार व अवकाश के दिनों में कार्य के बदले मिलता रहा है, किंतु वर्तमान समय में कई जनपदों में विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अवकाश की अवधि के दिनों में किए गए कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश प्रदान नहीं किया जा रहा है। इसी तरह शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में किए गए कार्य दिवस के सापेक्ष 30/48 दिवस की गणना के आधार पर उपार्जित अवकाश अनुमन्य किए जाने का आदेश है। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में 15 दिनों की कटौती करके 15 दिन शीतकालीन अवकाश प्रदान किया गया है। अतः शीतकालीन अवकाश की अवधि में शिक्षकों से लिए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन, निर्वाचन कार्य के बदले उपार्जित अवकाश प्रदान किए जाने की मांग की गयी है। प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए ज्ञापन की प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, महामंत्री इलयास मंसूरी, संगठन मंत्री तनवीर अहमद, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सरंक्षक नरेन्द्र सिंह राजावत, मजरूल हसन, अखिलेश अवस्थी, संयुक्त महामंत्री अरविन्द स्वर्णकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष अयूब खान, रमाकान्त व्यास, मनोज बाथम, अजहर अंसारी, सरला कुशवाहा, मंत्री राजा सिंह यादव, इनाम उल्ला अन्सारी, रामजी नायक, राजेन्द्र सिंह यादव, संजीव गुर्जर, प्रवक्ता अशोक सिंह राजावत, ऑडिटर अखिलेश कुमार खरे, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, संयुक्त मंत्री वेद व्यास, महेन्द्र श्रीवास्तव, ऋषि बुधौलिया, सलिल कान्त श्रीवास, सीमा सिंह, सदस्यता प्रमुख रियायत बेग, संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर आदि पदाधिकारियों ने सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button