अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

भदेवरा में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक हुआ घायल, इलाके में मचा हड़कंप

कथित आरोपियों में भाजपा के एक पदाधिकारी का भी नाम, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
कोंच (पीडी रिछारिया) कोतवाली क्षेत्र के गांव भदेवरा में सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। मामला पैसों के लेन-देन में हुए विवाद का बताया गया है जिसमें मौके पर पुलिस भी पहुंची थी लेकिन पुलिस के लौटने के बाद गोलीकांड हो गया। घायल के परिजनों की ओर से चार लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर में भाजपा के एक पदाधिकारी का नाम भी शामिल होने से राजनैतिक हलके में भी खलबली मच गई है। घटना के बाद से उक्त पदाधिकारी भूमिगत है। शांति व्यवस्था को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ सीओ शाहिदा नसरीन ने भी भदेवरा जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेवरा निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के मानू का गांव के ही बाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति से पैसों के लेन-देन में सोमवार की देर रात लगभग दस बजे विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी जिस पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। विवाद शांत हो जाने पर पुलिस वापिस लौट गई, लेकिन उसके जाते ही गोली चली और मानू (28) पुत्र अशरफ संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया जिसे आनन फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है। गोली की आवाज रात के सन्नाटे को चीरती हुई जब गूंजी तो इलाके में हड़कंप मच गया और दहशतजदा ग्रामीण एक दूसरे से इस आवाज के मायने जानने की कोशिश करने लगे। मानू के परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा के उक्त पदाधिकारी सहित चार लोगों के नाम बताए गए हैं। घायल मानू के भाई शानू की तहरीर पर चार लोगों गुड्डन पटेल, पप्पू, गयाप्रसाद व हरी निवासी गण ग्राम भदेवरा के खिलाफ हत्या के प्रयास में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से उक्त भाजपा पदाधिकारी भूमिगत है। बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गांव में भारी संख्या में सर्किल के अन्य थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। सीओ शाहिदा नसरीन का कहना है कि घायल के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, जो भी निकल कर आएगा उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना, फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए –
गोलीकांड की खबर लगते ही एएसपी राकेश कुमार सिंह मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचे और एक एक बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल कर घायल पक्ष के लोगों से घटना के बाबत विस्तृत जानकारी ली। एएसपी ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को गोलीकांड के सभी नामजद आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने के भी निर्देश दिए। वहीं फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए।

मामला दो अलग समुदायों का होने को लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात –
गोलीकांड में दोनों पक्ष अलग अलग समुदाय से होने के चलते साम्प्रदायिक तनाव की आशंका के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोंच कोतवाली समेत सर्किल के थाना नदीगांव, कैलिया, एट का पुलिस बल पूरे गांव में चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है।

शासन स्तर से घटना की हो रही मॉनिटरिंग –
गोलीकांड की घटना कितनी गंभीर है यह इसी बात से समझी जा सकती है कि शासन स्तर से घटना की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। शासन स्तर से घायल के परिजनों से बात कर पूरी जानकारी ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button