स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत विधायकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को बांटे स्मार्ट फोन

कोंच (जालौन)। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को क्षेत्र में विभागीय कार्य करने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए शासन द्वारा जारी की गयी स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत मंगलवार को कोंच खंड विकास कार्यालय में कार्यकर्त्रियों को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन व उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से स्मार्ट फोन बांटे। फोन पाकर कार्यकर्त्रियों के चेहरे खिल गए।
बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक द्वय मूलचंद्र निरंजन व गौरीशंकर सहित डीपीआरओ अवधेश सिंह अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र की कुल 180 कार्यकर्त्रियों को विधायक द्वय ने स्मार्ट फोन सौंपे। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायकों ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को क्षेत्र में विभागीय कार्य करने में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था, शासन द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किए जाने से वे समस्याएं दूर होंगी और विभागीय कार्य बगैर किसी व्यवधान के संपन्न किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों में शासन द्वारा हर वो जरूरत पूरी की जा रही है जिससे विभागीय कार्य का ठीक तरह से क्रियान्वित हो सकें। डीपीआरओ ने विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व विधायक द्वय का ब्लॉक कर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालन तकनीकी सहायक राजीव रेजा ने किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू निरंजन पड़री, एडीओ नरेशचंद्र दुवे, विपिन गुप्ता, कुसुम निरंजन, सभासद सुनील शर्मा, जुझारपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष गौरी चबोर, प्रधान प्रेमप्रकाश लौना, टिंकू राजपूत, लालजी निरंजन चांदनी, अवधेश पटेल, रामलला धनौरा, राकेश पटेल, जितेंद्र प्रधान, हरीमोहन प्रधान, नारायण सिंह, ठाकुर ध्यान सिंह, दीपक राजपूत, बिरजू महाराज आदि उपस्थित रहे।