उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एसपी सहित पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

उरई (जालौन) जनपद जालौन के मुख्यालय मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पर कानून व्यवस्था, अपराधियों पर अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं माधौगढ़ क्षेत्र में पेट्रोल पंप की 19 लाख रुपए के लूट कांड की चुनौती पूर्ण घटना को 19 घंटे में सभी लुटेरों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने स्वयं कमान संभाली और उनके द्वारा लगाई गई जांबाज टीम ने दुस्साहस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने में जो साहस दिखाया उससे जनपद की पुलिस का जहां मनोबल बढ़ा। वहीं जनपद की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जागा तथा जिला को गौरवान्वित किया जिसकी सर्वत्र सराहना की जार रही है पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किये जाने पर उन्हें तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सीओ माधौगढ़ साहिदा नसरीन के साथ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ बीएल यादव, एलआईयू इंस्पेक्टर सुशील कुमार मिश्रा अजय कुमार अवस्थी प्रभारी निरीक्षक थाना माधौगढ़, सभाजीत मिश्रा प्रभारी स्पेशल आाँपरेशन ग्रुप, कुलभूषण सिंह प्रभारी सर्विलांस, प्रदीप कुमार, मोहम्मद आरिफ, योगेश पाठक, राजकुमार, दीपक कुमार, राजीव, श्रीराम प्रजापति, मनोज सोनकर, अभिलाख, विपिन कुमार, गौरव बाजपेयी, जगदीश चंद्र, कर्मवीर, रोहित सिंह रावत, विनय प्रताप सिंह, शैलेंद्र चौहान, रवि भदौरिया, चालक पनुीत कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार, का० चालक रहीश के साथ आए सभी पुलिस स्टाफ को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जी तथा सीओ माधौगढ़ साहिदा नसरीन द्वारा संगठन के उपस्थित सभी पत्रकारों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी जिला अध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक रविकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ माधौगढ़ का भव्यतम सम्मान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकार संगठित हो कर रहे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि माह के तीसरे शुक्रवार को जिले के सभी थानो मे पत्रकारों के साथ बैठक हो। पुलिस अधीक्षक ने घोषणा की कि जनपद के सभी थानों में माह के तीसरे शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बैठक सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में मंचासीन स्कूल की प्रिंसिपल नूपुर ठाकुर, डायरेक्टर रजनीश संचालन सुरेन्द्र श्रीवास्तव, नसीम सिद्दीकी ने संयुक्त रूप किया। संरक्षक श्री नारायण द्विवेदी ने समापन किया। अंत सभी पत्रकारों कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष शालिगराम पाण्डेय ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद जालौन ग्रामीण क्षेत्र से जगह जगह से करीब 250 से ज्यादा पत्रकार पहुंचे और सभी पत्रकारों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button