कालपी कॉलेज कालपी में जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का किया गया आयोजन

कालपी (जालौन) कालपी कॉलेज कालपी की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती समारोह वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने कालेज के प्रबन्धक पूर्व डॉ० अरुण मेहरोत्रा की मौजूदगी में सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें जिले से आये बच्चों ने आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं मे भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि कालपी कॉलेज कालपी महाविद्यालय में बच्चों के आयोजित कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला है। यह मौका कालपी क्षेत्र के पूर्व विधायक व कालेज के प्रबन्धक डॉ० अरुण मेहरोत्रा द्वारा मिला है। विद्यालयों से हम राजनैतिक लोगों को सदैव सम्मान मिलता रहता है। यह विद्यालय दिनोंदिन प्रगति करे यही मेरी कामना है। पूर्व विधायक व विद्यालय के प्रबन्धक डॉ० अरुण मैहरोत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कालपी कालिज कालपी विद्यालय के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अपने स्वर्ण जयन्ती समारोह वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय में जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद के विभिन्न अंचलों से आये 350 बच्चे आयोजित होने वाली अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेगे। खेलो इण्डिया के क्रम में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तथा उनको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की 50 मीटर दूरी की प्रतियोगितायें महाविद्यालय में होगी तथा बडे बच्चों की प्रतियोगिताए ठक्कर बापा इण्टर कालेज में होगी। इसके बाद बच्चों ने रेस, लम्बी कूंद, भाला, गोला आदि आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार व डॉ० सन्तोष पाण्डेय ने विचार व्यक्त कर खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। विद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुधा गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे लोगों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। संचालन डीपी सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ० सीमा मेहरोत्रा, विद्यालय के उप प्रबन्धक डॉ० सर्वेश विद्यार्थी, डॉ० मधु प्रभा त्रिपाठी, प्रधानाचार्य नुजहत जहां, प्रधानाचार्य सुशील कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव, कीर्ति पुरवार, विवेक निगम, आनन्द चौधरी, बृजेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह सहित विद्यालय का समस्त परिवार मौजूद रहा।