शहीद हुए अंकित सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी गई अंतिम विदाई, नम हुई आँखें

कालपी (जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा ब्लॉक के कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी लाल ने देश की सेवा करते किये प्राण न्योछावर जिसका शव सुबह 11 बजे के आस पास जैसे ही गांव में पहुंचा तो हजारों की भीड़ में वदेमातरम के नारे गूँजने लगे वही हर किसी की आँखे नम हो गई जैसे ही ताबूत फौजी के दरवाजे पर पहुचे तो उसकी पत्नी बहन तथा मां तथा सगे संबंधियों में चीख पुकार मच गई। यह दृश्य देखकर हर किसी की आँखे नम हो गई। वही भीड़ को काबू में करने के लिए कई थानों का फोर्स मौजूद रहा। क्योंकि हर कोई फौजी के अंतिम दर्शन करना चाहता था।
जानकारी के अनुसार महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी अंकित सिंह जादौन पुत्र शिवशंकर सिंह जादौन जी आरआर 69 श्रीनगर में तैनात देश की रक्षा करते करते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। जो कि अपने माता पिता की इकलौती संतान था। शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर जैसे ही कालपी कोतवाली पहुँचा तो वहाँ पर नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत हुई इसके बाद ग्रामीणों ने जोल्हूपुर मोड़ पर जाम लगा दिया। इसके बाद अधिकारियों की सूझबूझ के साथ जाम खुला इसके बाद 11 बजे के आसपास फौजी का शव जैसे ही ग्राम बैरई पहुँचा तो वहाँ पर भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा औऱ गगनभेदी नारो की आवाज गूँजने लगी। जैसी ही शव वाहन से ताबूत उतरा तो पत्नी बहन तथा माँ ताबुत में चिपककर दहाड़ मारकर रोने लगी यह दृश्य देखकर हर किसी की आँखे नम हो गई। फिर बढ़ती भीड़ को देखते हुए शव को रोड पर रख दिया गया भीड़ को काबू करने के लिए कालपी इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार सिंह उमाकांत ओझा चुर्खी इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह राठौर कदौरा इंस्पेक्टर सहित कई थानों का फोर्स लगा रहा। इसके बाद रोड किनारे खेत पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर फौजी का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिह बना, कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक छोटे सिह चौहान, पूर्व विधायक सन्तराम सिह सेंगर, पर्व ब्लॉक प्रमुख महेवा समर सिह चौहान, विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सिह सहित जिले के सभी छोटे बड़े नेता रहे मौजूद। वहीं ग्रामीणों की माने तो अंकित को देश सेवा का बचपन से ही जुनून सवार था तभी उसका 2017 में सपना पूरा हो गया। क्योंकि पहली भर्ती में ही उसने परीक्षा पास कर ली और 2 जनवरी 2020 को उसकी शादी सिकरी रहमानपुर निवासी वर्षा से हुई थी।