परिवार परामर्श टीम के सहयोग से दो परिवारों को बिखरने से बचाया

उरई (जालौन) सोमवार 8 नवंबर 2021 को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन उरई में स्थित महिला परामर्श केंद्र पर परिवार परामर्श टीम के सहयोग से दो परिवारों का समझौता कराकर उन्हें बिखरने से बचाया। जिसमें दोनों ही मामले पति पत्नी के आपसी विवाद थे।
उक्त दोनों में मामलों में सबसे पहले श्रीमती स्नेह लता पुत्री ओम प्रकाश निवासी कुसमरा थाना आटा जनपद जालौन व संदीप कुमार पुत्र रामसेवक ग्राम सन्दी थाना आटा जालौन (पति पत्नी विवाद) के बीच समझौता कराया गया। इसी प्रकार दूसरा मामला श्रीमती राधा देवी पुत्री केशव दास निवासी ग्राम चांदनी थाना कोंच जनपद जालौन व सत्य नारायण पुत्र रामकिशोर ग्राम भेंपता थाना कैलिया जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया। इस दौरान महिला परिवार परामर्श केंद्र टीम में उपनिरीक्षक रानी देवी महिला कॉन्स्टेबल स्वेता सिंह नसीम खान विनोद पाठक अरविंद दीक्षित मंजू रानी गरिमा पाठक अंजू शर्मा राजेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।