पं० गणेश प्रसाद बुधौलिया को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) का जिला महासचिव बनाया गया

उरई (जालौन) अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) की महत्वपूर्ण बैठक रामनगर स्थित कैंप कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रमोद रिछारिया के अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय सलाहकार विशंभर नारायण तिवारी के मुख्य आतिथ्य में एवं पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक पाठक व जिला उपाध्यक्ष मान बोत्तम द्विवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक का संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के उरई शहर अध्यक्ष संजीव तिवारी सीटू ने किया।
जिलाध्यक्ष प्रमोद रिछारिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सलाहकार सहित सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए पंडित गणेश प्रसाद बुधौलिया कोंच निवासी जनपद जालौन जोकि छत्तीसगढ़ में इंटर कॉलेज में संस्कृत के विद्वान प्रवक्ता रहे एवं भारत के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब के द्वारा सम्मानित किया गया। ऐसे विद्वान अध्यापक को जो आज सेवा निर्मित होकर कोच में रह करके अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा से जुड़ कर के समाज सेवा करना चाहते हैं उनको जिलाध्यक्ष प्रमोद रिछारिया ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा जनपद जालौन का जिला महासचिव घोषित किया एवं उम्मीद की कि पंडित गणेश प्रसाद बुधौलिया जैसे विद्वान अध्यापक के द्वारा बहुत ही अच्छे लोगों का संगठन से जुड़ा होगा एवं समाज में इनके द्वारा एक जागरूकता का बयान चलाया जाएगा। जिससे समाज के युवा जो आज कुरीतियों एवं व्यसनों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वह निश्चित ही अच्छे विचारों के साथ समाज सेवा शिक्षा परोपकार भाईचारा एकता एवं अखंडता की ओर कदम बढ़ाएंगे जिससे निश्चित रूप से ब्राह्मण समाज ही नहीं अपितु पूरे मानव समाज का भला हो सकेगा एवं एक दिशा तय होगी जिससे हमारे जनपद हमारे प्रदेश हमारे देश को मजबूती प्रदान होगी क्योंकि युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं और युवाओं के हाथ में ही आगे देश की बागडोर होगी राष्ट्रीय सलाहकार विशंभर नारायण तिवारी जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने सभी पदाधिकारियों का आवाहन किया अच्छे से अच्छे लोगों का जुड़ाव संगठन से किया जाए जिससे पूरे समाज में एक संदेश चला जाए ब्राह्मण समाज एक संस्कारित लोगों का संगठन है जो समाज के प्रति समर्पित है एवं पूरे मानव समाज के हित की बात करता है पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित आलोक पाठक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही पूरे समाज को एक दिशा दी है और स्वयं त्याग करके पूरे मानव कल्याण की बात कही है आलोक पाठक ने युवाओं से जोर दे कर के कहा कि आप लोगों को ऐसा आचरण करना चाहिए जिससे पूरे समाज में यह संदेश जाए कि ब्राह्मण समाज पूरे मानव समाज के हित की बात सोचता है जिला उपाध्यक्ष मान बोत्तम द्विवेदी ने उपस्थित सभी समाज के सम्मानित लोगों से अपील की कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में आने का कष्ट करें जिससे एक जागरूकता का माहौल पैदा हो। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा की बैठक में सभी पदाधिकारियों को आना चाहिए जिससे दूसरे पदाधिकारियों की भी हौसला अफजाई होती है। राजेश बुधौलिया ने भी उक्त मीटिंग में ब्राह्मण समाज से जोड़ करके समाज सेवा करने की बात कही और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की बात रखी। कार्यक्रम का संचालन कर है उरई शहर अध्यक्ष संजीव तिवारी ने कहा कि गणेश प्रसाद बुधौलिया जैसे विद्वान का जोड़ना हमारे लिए गौरव की बात है वैसे भी अध्यापक समाज को हमेशा से दिशा प्रदान करते रहे हैं और आशा करते हैं कि आगे भी सभी वरिष्ठ लोग एवं सभी हमारी युवा भाई मिलकर के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त की क्या धन्यवाद दिया एवं गणेश प्रसाद बुधौलिया की नियुक्ति पर मिष्ठान वितरण करके खुशी का इजहार किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद रिछारिया जो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे अंत में उन्होंने बैठक समापन की घोषणा की।