पीड़ित को न्याय दिलाने ही मेरी पहली प्राथमिकता : महेश कुमार

गोहन (जालौन) पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा किये गये फ़ेरबदल मे गोहन थाना प्रभारी की कमान महेश कुमार को मिली। मूलतः दतिया मध्य प्रदेश निवासी महेश कुमार 2010 बैच के अधिकारी है। वह जिला जालौन के कई थाना मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
गोहन थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी महेश कुमार ने कार्य भार ग्रहण के बाद थाने के स्टाफ के साथ पहली बैठक में कहा कि अपराधियों की धरपकड़ तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, क्षेत्र की जनता की आई विभिन्न समस्याओं को सुनना तथा उनका निस्तारण करना भी प्रमुख कार्य रहेगा। थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करके परिवार जैसा वातावरण देकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करना भी मुख्य उद्देश्य है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी, अवैध खनन, बालश्रम के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस स्टाफ की बैठक लेकर उसमें निर्देश दिए और गोहन थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उनकी प्रथामिकता पुलिसिंग को एक सौ प्रतिशत लागू करना है। शिकायतकर्ता थाने से पूर्णत: पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर जाए, यह तय किया जाएगा। पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा।