राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाई जायेगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती : सीडीओ

उरई (जालौन) मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला एकीकरण समिति जालौन द्वारा आयोजित बैठक 6 अक्टूबर को निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार जनपद जालौन में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस समारोह’ 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रातः 8 बजे सर्वोदय इण्टर कालेज, पटेल नगर उरई में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया जायेगा, प्रातः साढ़े आठ बजे माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छत्राओं की प्रभात फेरी सर्वोदय इण्टर कालेज से पटेल पार्क पीली कोठी उरई तक, प्रातः 9 बजे उरई नगर में स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रातः 10 बजे पटेल चैक पीली कोठी में पटेल प्रतिमा पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं सांसद, विधायकगण, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जनपद के गणमान्य प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा माल्यापर्ण एवं श्रद्धांजलि, जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता और जिलाधिकारी के मुख्य आतिथ्य में विचार गोष्ठी, अपरान्ह 12 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों को फल वितरण जिसके आयोजक केपी सिंह एवं स्वयं सेवी संस्था श्री प्रलुव्य निरंजन के समन्वय से, अपरान्ह 1 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजक श्री केपी सिंह एवं स्वयं सेवी संस्था श्री प्रलुव्य निरंजन के समन्वय से भोजन वितरण, अपरान्ह 2 बजे राजकीय इण्टर कालेज उरई में सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक-जिला विद्यालय निरीक्षक उरई के समन्वय से एवं सायं 6 बजे लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सर्वोदय इण्टर कालेज उरई में कार्यक्रम संयोजन-जिला विद्यालय निरीक्षक के समन्वय से किया जायेगा।