उत्तर प्रदेश में दिखा चक्रवात तूफान जवाद का असर, राजधानी समेत चार जिलों में हुई तेज बारिश

लखनऊ (न्यूज़ एजेंसी)। यूपी में भी बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान का असर दिखाई पड़ने लगा है। प्रदेश की राजधानी सहित चार जिलों में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान जवाद के असर से पूरे यूपी में मौसम का जलवा रविवार को बदला बदला रहा।
बता दें कि रविवार को लखनऊ में सुबह से तेज धूप दिख रही थी पर दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश होना शुरू हो गई देखते ही देखते भारी बरसात होना शुरू हो गया । सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि प्रदेश में कुशीनगर सहित 4 जिले में सुबह से ही तेज बारिश हुई । बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में अगले 2 दिन के लिए चेतावनी जारी करते हुए पूर्वी व पश्चिमी जिलों में रविवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और गरज चमक के साथ भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश का यह सिलसिला सोमवार व मंगलवार तक बना रहेगा। रविवार को शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, संभल, रामपुर, आगरा, मथुरा और हाथरस में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं। रविवार सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज हवाएं चल रही थी। उन्होंने बताया कि लगभग 48 घंटे तक राजधानी व प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होने के असार बने रहेंगे।