नहीं निकलेगा जुलूसे मुहम्मदी, कमेटी ने लिया फैसला

उरई (जालौन) 19 तारीख को मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अंजुमन फिदायाने रसूल की जानिब से निकलने वाले जुलूसे मुहम्मदी को ज़िला प्रशासन द्वारा कोविड गाइड लाइन का हवाला देते हुए बैठक में पचास पचास लोगों को अलग अलग निकलने की इजाज़त दी। जो जुलूसे मुहम्मदी की कमेटी ने नामंज़ूर कर दिया। इस तरह जुलूसे मुहम्मदी नहीं निकल सकता जो किसी भी हालत में मुमकिन नही है। लिहाजा वहां मौजूद सभी लोगों ने फैसला लिया कि इस साल जुलूसे मुहम्मदी नहीं निकाला जाएगा।
जुलूसे मुहम्मदी जब भी निकलेगा पूरी शान ओ शौकत के साथ निकलेगा लिहाजा प्रशासन ने जो गाइड लाइन दी कुछ थोड़े थोड़े लोग निकले किसी भी हालत में मुमकिन नहीं है। लिहाजा इस बार जुलूसे मुहम्मदी नहीं निकाला जाएगा। इस दौरान ज़िले के आला अधिकारियों के अलावा जुलूसे मुहम्मदी के संयोजक जमील अहमद क़ादरी, हाफिज़ मंजूर, क़ारी शम्सुल कमर, शहर क़ाज़ी शकील बेग, हाफिज़ फ़िरोज़ रहमानी सदर, नसिरुद्दीन एडवोकेट, आमीन खान, शफीकुर्रेहमान कशफी, हाफिज़ अज़ीज़, शफ़ीक़ खान, अलीम, नबीउद्दीन, जमाल खान थापा, राजू भाई, अक़ील बरकाती तौसीफ रहमानी, आदि लोग मौजूद रहे।