अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 20 अक्टूबर को : विधायक

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) शरद पूर्णिमा के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन विधायक जनसम्पर्क कार्यालय उसरगांव में 20 अक्टूबर दिन बुधवार को शाम 8 बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम के आयोजक कालपी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने बाताया कि 20 अक्टूबर दिन बुधवार को शाम 7 बजे उनके उसरगांव स्थित उनके जनसम्पर्क कार्यालय में शरद पूर्णिमा के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।जिसमें मुख्य कवि के रूप में समीर शुक्ला फतेहपुर, रविन्द्र रंजन शिकोहाबाद, जनाब आलम सुल्तानपुरी, विवेक बरसैय्या झांसी, श्रीमती प्रियम्ब्दा गोरखपुर, श्रीमती प्रतिज्ञा गुप्ता गुरसराय झांसी, पियूष निराला बाल कवि मऊरानीपुर, रविन्द्र शर्मा जालौन, राजा सोनी जालौन, अंचल शर्मा आदि प्रदेश के जाने माने कवि अपनी-अपनी कविताओं का कविता पाठ करेगें। वही घुमन्तु-हसन्तु क्लब के पूर्व अध्यक्ष जय खत्री ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी होंगे। इस कवि सम्मेलन को सुनने के लिये अधिक से अधिक सख्यां में लोगों से पहुंचने की अपील की।