लखीमपुर खीरी में किसानों की हुईं मौतों को लेकर भीम आर्मी ने दिया ज्ञापन

उरई (जालौन) लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार के मामले को लेकर आज सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष रविकांत सिंह के नेतृत्व में सूरज सिंह कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, पर्वत सिंह, हरिदास पाल, राघवेंद्र सिंह, अंकित धनौरा, आशीष कुदरा, तिलक जाटव, एके इमिलिया, उपेन्द्र सिंह चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, अंकित जाटव, दीपेश खैरी, दीपक कुशवाहा सहित दर्जनों संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को भेंट करते हुए बताया कि 3 अक्टूबर की शाम को किसान विरोधी कृषि कानून का विरोध विरोध कर रहे किसानों पर कथित रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा एवं अन्य भाजपाइयों के काफिले द्वारा किसानों को गाड़ियों से कुचल दिया गया जिसमें अभी तक आठ लोगों की मौत हो गयी है जबकि अन्य गंभीर रुप से घायल है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रविकांत सिंह ने बताया कि पिछले 26 सितंबर को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने किसानों को धमकी देते हुए कहा था कि सुधर जाओ बरना सुधार देगें इसी के चलते उनके बेटे ने इस घटना को अंजाम देने का काम कर दिखाया। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाएं एवं पीड़ित किसानों का नरसंहार करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाये।