उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
प्रीति बंसल को महिला व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष बनाया गया, महिलाओं में खुशी का माहौल

उरई (जालौन) प्रीति बंसल जी को व्यापार मंडल का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर महिलाओं में हर्ष का वातावरण मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। प्रीति बंसल ने अपनी बहिन दुकानदारों को आश्वस्त कराया कि वो किसी भी समस्या के लिए आपके हर सुख दुख में आपके खड़ी मिलेंगी। इस अवसर पर निशा राजपूत, चित्रा गुप्ता, सीमा गर्ग, प्रिया गुप्ता, शान्ति गुप्ता, प्रतिमा पोरवाल, विनीता पांडेय, आरती सेठ, रानी अग्रवाल, संध्या शिवहरे, स्वर्णलता सेठ, जया श्रीवास्तव, सीता खरे, संगीता अग्रवाल, शालनी अग्रवाल, स्वाति माहेश्वरी, सोनिया अग्रवाल, रचना अग्रवाल, रजनी सिंह एवं अन्य देवतुल्य मातृ शक्ति उपस्थित रही।