उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने किया नवनिर्मित सीसी सड़कों का शिलान्यास

उरई (जालौन) विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती निकाय योजना से जिला नगरीय विकास अधिकरण डूडा द्वारा निर्मित सड़कों का शिलन्यास/लोकार्पण के कर कमलों द्वारा किया गया।
सदर विधायक ने सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुये कहा कि कालोनी का स्थिति पूर्व में बहुत दयनीय थी, विधायक बनने के बाद मैने कहा भी कहा था कि सभी सड़के सौन्दरीकरण करने के बाद ही कालोनी में आऊंगा। इसी तरह जनपद का चौमुखी विकास हो रहा हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ तत्पर हैं।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा राजावत, पूर्व चैयरमेन लक्ष्मीकांत, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार निरंजन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतीश सेंगर, महामंत्री कुंवर सिंह यादव, महेश मामा, दीपेन्द्र सेंगर, सोनू सिकरवार, जिला कार्य समिति महिला मोर्चा, पुनीत मित्तल एडवोकेट, परियोजना अधिकारी अखिलेश चन्द्र तिवारी, अवर अभियन्ता मनोज कुमार सहित संबंधित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button