समाधान दिवस पर आईं 29 शिकायतों में से मात्र 1 का मौके पर हुआ निस्तारण

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें महज 29 शिकायतें आई जिसमें 1 शिकायती प्रार्थनापत्र का मौके पर निस्तारण हुआ।
जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी के0के0 सिंह के समक्ष 29 शिकयतकर्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें ज्यादातर शिकायतें जमीनी मामलों से सम्बन्धित थी। जिसमें कदौरा ब्लाक के ग्राम करमचन्द्रपुर के प्रधान मलखान सिंह यादव ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की तो राजा सिह ने भी दबंगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। समाधान दिवस के दौरान पुलिस उपाधीक्षक डॉ० देवेंद्र पचौरी, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, एसडीओ आदर्श राज यादव, राजेश पटेल कदौरा, आटा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, एसएसआई कालपी सत्यपाल सिंह सहित ज्यादातर विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।