नौ साल से अटका मृत्यु प्रमाण पत्र डीएम ने तत्काल कराया जारी
मृतक के नाम केसीसी बनवाने का मामला आया सामने

कोंच (जालौन)। सरकारी दफ्तरों में काम की रफ्तार की स्थिति क्या है इसका जीता-जागता उदाहरण है एक बुजुर्ग महिला का पिछले नौ साल से दफ्तर के चक्कर काटना लेकिन एक अदद प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर पाना। यह मामला शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के सामने जब आया तो वह भी अवाक रह गए। उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को तलब किया और मिनटों में उसका प्रमाण पत्र बनवा कर अपने हाथों उस बुजुर्ग महिला को प्रदान किया। हाथ में प्रमाण पत्र देख महिला खुश हो गई और डीएम को धन्यवाद दिया।
डीएम ने कहा, उन्हें भी इस बात पर संतोष है कि बुजुर्ग महिला की नौ साल से लंबित समस्या का समाधान हो गया। गौरतलब है कि कस्बे के रहने वाले 80 वर्षीय बंशी का निधन 17 मई 2014 को हो गया था। उनकी पत्नी बतासी ने मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए नौ साल पहले आवेदन किया था लेकिन ‘नक्कारखाने में तूती की आवाज’ की तरह उनकी भी किसी ने नहीं सुनी। नौ साल बाद शनिवार को इस समस्या का समाधान भी तब हुआ जब जिलाधिकारी ने खुद इस पर संज्ञान लिया।
वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में मृतक के नाम किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायती पत्र देते हुए ग्राम पिंडारी निवासी रवींद्र कुमार पुत्र माता प्रसाद ने बताया कि चचेरे भाइयों ने राजस्व कर्मियों के साथ सांठगांठ कर उसके बाबा और फिर पिता के नाम पैतृक जमीन अपने नाम करा ली।
इतना ही नहीं, चचेरे भाइयों ने बाबा की मृत्यु के बाद बैंक कर्मियों की मिलीभगत से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर रुपए भी निकाल लिए हैं। रवींद्र ने इस मामले को लेकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. ईराज राजा ने सीओ कोंच रामसिंह को इस पूरे मामले की जांच करने और विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।