किलाघाट कालपी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजन

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नगर के किलाघाट स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें एमएसएमई के सहायक निदेशक ने लघु उद्यमियों को उद्योगों की सफलता के लिये उन्हें जानकारियां दी।
शनिवार को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण के किलाघाट कालपी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में उद्यमियों को जानकारी देते हुये एमएसएमई के सहायक निदेशक एस0के0 अग्निहोत्री ने कहाकि उद्यम के विकास में उत्पाद की पैकेजिंग की डिजाइन बेहद महत्वपूर्ण है। उनके मुताबिक बाजार में जो अच्छा दिखता है वही बिकता है इसलिए उन्होनें मौजूद उद्यमियों को ट्रेडमार्क तथा डिजाइन को पंजीकृत कराने की सलाह दी और कहाकि इस कार्य में जो कुछ खर्च होता है उसका वहन विभाग करता है।
वहीं कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य शिशुपाल गोयल ने भी उद्यमियों को टिप्स देते हुए कहाकि विभाग उद्यमियों की हर तरफ से मदद करने को तैयार रहता है और जहां भी उधमी उनकी जरूरत समझे वह तैयार है। तो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कागज व्यवसाई नरेन्द्र कुमार तिवारी ने भी नये उद्यमियों से विचार साझा किये और कहाकि किसी भी व्यवसाय के लिए उत्पाद की गुणवत्ता बहुत मायने रखती है अगर इसमे गड़बड़ी की तो बाजार से नाम मिट जायेगा।
इस दौरान उन्होनें बैँक से मिली धनराशि को फिजूल में खर्च न करने की नसीहत दी और सलाह दी कि बाजार में साख बिगड़ी तो कहीं के नहीं रहोगे। इस दौरान एमएसएमई के पदाधिकारी के0पी0 शील ने भी बैकिँग, प्रशिक्षण और मशीनरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लगभग आधा सैकड़ा प्रशिक्षण हासिल किये उद्यमी भी मौजूद रहे।