सामुदायिक शौचालय में चयनित के स्थान पर सचिव द्वारा दूसरे की नियुक्ति का लगा आरोप, की शिकायत

उरई। कदौरा विकास खंड क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम चमारी निवासी आरती पत्नी संजय ने आज गुरुवार को अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र अतिरिक्त एसडीएम को सौपते हुए बताया है कि वह वाल्मीकि समाज से है तथा केयर टेकर सामुदायिक शौचालय में फरवरी माह में डाक्टर अम्बेडकर स्वयं सहायता समूह की सदस्य है का चयन किया गया था
इसके उपरांत सचिव द्वारा 27000 रुपये सामुदायिक शौचालय की धनराशि फर्जी तरीके से दूसरी संस्था जय बजरंग बली समूह के बैंक खाते में डाल दी गयी जबकि यह धनराशि डाक्टर अम्बेडकर समूह को दी जानी थी।
महिला ने आरोप लगाया है कि सचिव कुनाल प्रताप सिंह द्वारा दूसरे का चयन रुपये लेकर किया जा रहा है जो वाल्मीकि समाज की भी नहीं है जबकि आरती पत्नी संजय का मैला हाथ से उठाने वाले कर्मियों के नियोजन और उनका पुनर्वासन अधिनियम 2013 के तहत प्रार्थनीय को पुनर्वसित किया जा चुका है। पीड़ित महिला आरती ने शिकायती पत्र देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।