उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

उरई के मयंक बने फेस ऑफ गाज़ियाबाद, नगर में खुशी का माहौल

उरईबुंदेलखंड की पावन धरा से निकलकर यहां के लोगों ने नए आयामों को छुआ है। वहीं अपने टैलेंट के दम पर जिले के युवा नाम रौशन कर रहे हैं। उरई के रामनगर निवासी मयंक ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। छोटे से शहर से निकलने के बाद कई लोगों ने अपने आप को स्थापित किया है और इस वक़्त वह उचाईयों पर है।

उरई के रामनगर के रहने वाले मयंक द्विवेदी को बचपन से ही अभिनय की दुनिया में काफी लगन थीं। स्कूल के समय मे मयंक ने कई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जब बड़े हुए तो अभिनय की दुनिया मे कदम रखने के बारे में सोचा तो, उन्हें पहले यह सफर काफी मुश्किल लगा लेकिन बाद में इसमें उन्होंने रेकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। हाल में ही उन्होंने मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया और फेस ऑफ गाज़ियाबाद बने। एसएस टीम के बैनर तले इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके ऑर्गनाइजर मिस्टर शौर्य सिंह रहे। चार दिन तक चली इस प्रतियोगिता में मयंक द्विवेदी ने 2 ट्राफियां जीती। जिसमे मोस्ट हेंडसम और फेस ऑफ गाज़ियाबाद के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके पहले वह एक वेब सीरीज में काम कर चुके हैं और इनकी आने वाली फिल्म रबेल ऑफ नैनी में भी वो अभिनय करते हुए नज़र आएंगे। इसके साथ वह एक एल्बम मेरे सिवा में भी दिखाई देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button