फोटोग्राफर एसोसिएशन ने फोटोग्राफी को कला का दर्जा एवं सरकारी योजना में शामिल किये जाने की उठाई माँग, दिया ज्ञापन

उरई। आल इंडिया फोटोग्राफी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला महासचिव रवि राठौर, मोहन कुमार गुप्ता, श्यामकरन, नगर अध्यक्ष बृजकिशोर चतुर्वेदी, टिंकू पाल, गिरीश कशयप, पवन सैनी, हरेंद्र शर्मा, अरूण कुमार, राजीव कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, गिरीराज, महेंद्र कुमार ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौपा। जिसमें मांग की गयी है कि फोटोग्राफी को कला का दर्जा देकर सरकार की योजनाओं में शामिल किया जाये तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटोग्राफी का दर्जा दिया जाये, फोटोग्राफी कार्य करने के लिए सरकारी बैंकों से सब्सिडी लोन की सुविधा लागू की जाये इसके साथ ही 60 वर्ष की आयु के बाद फोटोग्राफरों को भी पेंशन लागू की जाये तथा सरकार की तरफ से फोटोग्राफरों को दुघर्टना बीमा योजना लागू की जाये तथा सरकारी विभागों में फोटोग्राफी के लिये नियुक्त किया जाये।