उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

एसडीएम ने जवानों को मेडल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

कालपी। उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आश्रय गृह (शेल्टर होम) में एनडीआरएफ की टीम द्वारा एक सप्ताह तक पानी में रहकर निवाहना से इकौना तक के 70 किलोमीटर के क्षेत्र में रहकर किये गये कार्य पर ऑपरेशन पूर्ण होने पर कमाडेन्ट व जवानों को मेडल पहनाकर व एक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा कालपी से विदा किया गया।

उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने कहा कि 6 अगस्त 2021 को एनडीआरएफ की टीम कालपी के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिये आयी थी तथा एक सप्ताह तक निवाहना से इकौना के 70 किलोमीटर के क्षेत्र में जवानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुये कहा कि बाढ़ जैसी विभीषिका के समय जवानों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुयें बाढ़ पीड़ितों की बाढ़ में फसे हुये व्यक्तियों की मदद की एवं उन्हें प्राण रक्षा प्रदान की। उन्होंने कहा कि कालपी में नांव पलटने की घटना में तीन शवों को बरामद करना तथा मैनूपुर गांव की एक प्रसव की पीड़ित महिला को अस्पताल तक पहुंचाना तथा दो पढ़ने वाले छात्रों को उनकी परीक्षा दिलवाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

जनपद व तहसील क्षेत्र का प्रशासन व जनता आपके द्वारा किये गये कार्यो को कभी नही भुला सकती है। वहीं एनडीआरएफ के कमांडेंट आर बी गौम ने कहा कि उनके इस ऑपरेशन बाढ़ बचाव में स्थानीय प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा है। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने स्थानीय प्रशासन व एनडीआरएफ के कार्यों की प्रशंसा की है। इस दौरान उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने एनडीआरएफ की टीम के 25 जवानों को मेडल पहनाकर व बाढ़ राहत कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा कालपी से विदा किया। इस दौरान नायब तहसीलदार राजेश पाल, आर आई राम भवन सिंह, शिशुपाल यादव, रमेश यादव, ऐजाज, प्रकाश चन्द्र, सुजीत मिश्रा, विप्लव कुमार, इमरान, कमलेश, महेश कुमार सहित पत्रकार भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button