राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं के सम्बन्ध में बीएसए को दिया ज्ञापन

उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव से मिला व शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि वर्ष 2021 की अवकाश तालिका में कजरी मेला व बुढ़वा मंगल का स्थानीय अवकाश सम्मिलित किया जाए।
जनपद जालौन में दोनों पर्व परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाए जाते हैं। जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद ने कहा कि राशन वितरण ड्यूटी में लगे शिक्षकों को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में न पाए जाने पर उनको अनुपस्थित मानकर कार्यवाही कर दी जाती है जबकि ये ड्यूटी विद्यालय समय के पूर्व से शुरू हो जाती है। ऐसे में एक समय मे शिक्षक दो स्थानों पर कैसे उपस्थित रह सकता है। शिक्षकों को या तो उपस्थित माना जाए या राशन ड्यूटी से तत्काल मुक्त कर दिया जाए।
जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में स्थिति विद्यालयों में शिक्षकों का पहुंचना अत्यंत कठिन हो गया है। अतः ऐसे शिक्षकों के विद्यालय जाने की बाध्यता को समाप्त किया जाए। जिला संयुक्त महामन्त्री अरविंद स्वर्णकार ने कहा कि महासंघ द्वारा पूर्व में की गई मांग के तहत शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से तत्काल मुक्त कराया जाए व बीएलओ ड्यूटी जॉइन न करने पर जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही न की जाए। क्योंकि शिक्षकों से बीएलओ जैसा गैर शैक्षणिक कार्य कराना शासनादेशों व न्यायालय देशों के विरुद्ध है।
प्रदेशीय मीडिया प्रमुख व ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बारिश व रोड खराब होने के कारण शिक्षकों को किसी दिन विद्यालय पहुंचने में विलंब हो जाता है। चूंकि इस समय विद्यालयों में बच्चे नहीं आ रहे हैं तो अगर कोई शिक्षक विलम्ब से विद्यालय पहुंच पाता है तो उसके विरुद्ध सहानुभूति रखकर उनका वेतन अवरुद्ध न किया जाए व जिन शिक्षकों के वेतन अवरुद्ध हैं वो तत्काल बहाल किये जाएं। बैठक के अंत मे प्रतिनिधि मंडल द्वारा षड्यंत्र के तहत निलंबित जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर को जांच में निर्दोष पाये जाने पर सम्मान बहाल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक अखिलेश अवस्थी जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर, प्रदेशीय मीडिया प्रमुख व ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक महामन्त्री कदौरा विजय तिवारी, कमलेश कुमार आदि पदाधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।