जिला दीवानी न्यायालय उरई में बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई सम्पन्न

उरई। आगामी 11 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय उरई में सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी बैंक अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेनू यादव द्वारा सभी बैंकों के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई में किया जाना है। इसमें बैंकों के बकाया ऋण/एनपीए से सम्बन्धित मामलों को प्री-लिटिगेशन वाद के रूप में नियत किया जाना है। इस सम्बन्ध में परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है।
बैठक में उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा निर्दिष्ट किया गया है कि इस बार की लोक अदालत हेतु बैंकों के बकाया ऋण/एनपीए से सम्बन्धित मामले प्री-लिटिगेशन केस के रूप में चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनमें नोटिस जारी करके सम्बन्धित पक्ष को सूचना दी जायेगी। नोटिस की तामीला समय रहते हो सके, इस हेतु उनसे नोडल अधिकारी नामित करने एवं समस्त कोतवाली व थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत करने के लिये कहा गया है। इसलिये सभी बैंक प्रबंधन तत्काल एनपीए को चिन्हित करते हुये उसकी सूची और प्रस्ताव शीघ्रातिशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि उनके अनुरूप नोटिस प्रेषित कराये जाने इत्यादि की कार्यवाही सम्पादित की जा सके।
आज सम्पन्न बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अनुपम कुमार गुप्ता एवं उप-प्रबंधक अविनेश गोयल, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक दिलीप कुमार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री रामबीर गहरवार, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबन्धक श्री रवि कुमार गुप्ता, यूनियन बैंक प्रबन्धक विनीत गुप्ता, आर्यावर्त बैंक के प्रबन्धक महेन्द्र यादव, केनरा बैंक के अधिकारी कौशलेश त्रिपाठी, पंजाब एण्ड सिंध बैंक प्रबंधक संतोष कुमार एवं जेडीसी बैंक प्रधान कार्यालय के प्रबंधक मुहम्मद रिजवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।