11 अगस्त से पर्यवेक्षकों की विधानसभा वार होंगी बैठकें

उरई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने विधानसभा, नगर, ब्लाक अध्यक्षों के नाम जारी परिपत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 11 अगस्त को होने वाली ब्लाक स्तरीय बैठकों के स्थान पर नव नियुक्त पर्यवेक्षकों की विधानसभा वार बैठकें होंगी। जिसमें वोट बढ़ाने एवं बूथ प्रभारी को प्रस्तुत की फाइलों पर चर्चा होगी।
उन्होंने नव नियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठकों की तिथियां घोषित करते हुए कहा कि 11 अगस्त को उरई विधानसभा में,12 अगस्त को कालपी विधानसभा में और 13 को माधौगढ़ विधानसभा में बैठकें आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों और विधानसभा, नगर, ब्लाक अध्यक्षों से आशा की है कि वे निश्चित तिथियों पर बैठकों में पहुंचकर वोट बढ़ाने वाले प्रपत्रो की समीक्षा करें और निर्धारित सेक्टरों के अंर्तगत आने वालें गांवो का दौरा कर बूथ प्रभारियों से वोट बढ़ाने वाला प्रपत्र तैयार कराकर 25 अगस्त 2021 तक कार्यालय पर उपलब्ध कराये।