कोंच में जनेश्वर मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित कर सपाईयों ने निकाली साइकिल यात्रा

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। 5 अगस्त को वरिष्ठ समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं पार्टी आलाकमान के निर्देश पर साइकिल यात्रा निकाली।
पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर स्थानीय मथुरा प्रसाद गार्डन में एकत्रित हुए सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सदर विधायक दयाशंकर वर्मा ने जनेश्वर मिश्र द्वारा समाजवाद की स्थापना को लेकर किए गए संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके पथ चिन्हों पर चलने की कार्यकर्ताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि आने बाला समय समाजवादियों का ही है, बस एकजुट होने की जरूरत है। वहीं जयंती कार्यक्रम के उपरांत जन मुद्दों को लेकर पूर्व प्रस्तावित साइकिल यात्रा को दयाशंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाई। यात्रा में शामिल पार्टी नेता व कार्यकर्ता साइकिलों में पार्टी का झंडा लगाकर व सिर पर लाल टोपी रखकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग से होकर तहसील क्षेत्र के ग्राम असूपुरा नहर पर पहुंचे जहां सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर ने यात्रा का समापन किया।साइकिल यात्रा में पूर्व पालिकाध्यक्ष जालौन गुलाब जाटव, अशोक राठौर, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र निरंजन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सरनाम सिंह यादव, पूर्व जिला सचिव हरिश्चंद्र तिवारी, चंद्रपाल पटेल, राजू चांदनी, मनोज इकड़या, शांतनु यादव, महंत कृष्णपाल गुर्जर, रामानंद कुशवाहा, मंत्री धनौरा, रहम इलाही कुरैशी, आलोक राठौर ब्यौना, कमरुद्दीन, इफ्तिखार अहमद, सईद अहमद, देवेंद्र यादव, नसीम निहारिया, सुशील रजक, सतीश परिहार, नरेश कौरव, सचिन यादव, मयंक पाठक, रवि यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।