सरकारी योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ उठाएं : अरविंद सिंह

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘सबका साथ सबका विकास, सबको राशन सबको पोषण’ की अवधारणा के तहत गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम खासीस में फ्री राशन वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि देश की सरकार गरीबों के हित के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है। इस कोरोना काल में कोई भूखा न सोए इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को नवंबर तक मुफ्त राशन की व्यस्था की गई है। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की सही जानकारी कर उनका लाभ उठाएं ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए हमेशा तैयार है, पुलिस को अपना मित्र समझें। परियोजना निदेशक शिवकांत ने कहा कि सरकार की मंशा हर गरीब को सरकारी योजनाओं का सही लाभ देने की है। एनआरएलएम अधिकारी अशोक कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं ग्राम प्रधान खकसीस अनिल शिवहरे ने सभी का स्वागत किया।