उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमहोबा

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित – जिलाधिकारी

महोबा। मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद भर में विश्व महिला दिवस (08 मार्च) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत नामित नोडल अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की।
जिलाधिकारी ने विभिन्न नोडल अधिकारियों से बात करते हुए बताया कि सभी विकास खण्डों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सम्मेलन आयोजित किये जायेगें, जिसमें उत्कृृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। जनपद स्तर पर कम्यूनिटी सेंटर में महिला जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जहां विभिन्न विभागों में उत्कृृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व योजनाओं के अन्तर्गत पात्र महिलाओं को सम्मानित व लाभान्वित किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य करेगा तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वीर भूमि राजकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं को महिला सुरक्षा व स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस सम्बंध में पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी, जिसमें उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। कृषि विभाग हर गांव में महिला जागरूकता विषयक गोष्ठी का आयोजन करेगा तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित करायेगा। इस सम्बन्ध में महिलाओं को समूह संचालित करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा आत्मा योजनान्तर्गत रिवाॅल्विंग फण्ड वितरित किया जायेगा। चिकित्सा विभाग महिला रोगियों के लिए मेडिकल लेक्चर आयोजित करायेगा तथा महिला दिवस के अवसर पर केवल महिलाओं का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। वीर भूमि महाविद्यालय के बडे सभागार में 300 से अधिक आशा और एएनएम का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। महिला कल्याण विभाग प्रत्येक गांव में गर्भवती महिलाओं का वजन चेक करने के साथ-साथ पौष्टिक आहार का वितरण भी सुनिश्चित करायेगा। युवा कल्याण विभाग जिला सेवायोजन सभागार में जनपद में संचालित 112 महिला मंगल दल की सदस्य महिलाओं को जागरूक करेगा तथा खेल कूद का सामान वितरित करायेगा। समाज कल्याण विभाग महिलाओं के लिए नये स्वीकृृत पेंशन प्रमाण पत्र वितरित करायेेंगे तथा 100 वर्ष के ऊपर की पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को घर-घर जाकर सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही अन्य सभी विभागों में महिला जागरूकता विषयक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति से सम्बन्धित सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिये गये कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायें। इसके लिए आज से ही आपसी समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्यक्रम की तैयारियां सुनिश्चित करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button