– स्वच्छता एक्शन प्लान अंतिम दिन दीवार लेखन एवं पोस्टर बनाए महोबा।वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्रीय निदेशक अशोक श्रोत्रिय राज्य संपर्क अधिकारी डॉक्टर अंशुमाली शर्मा विश्वविद्यालय के सामान्य डॉक्टर मुन्ना तिवारी के निर्देशन मे नोडल अधिकारी एन एस एस डॉक्टर संतोष कुमार पांडे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत गतिविधियों का विधिवत समापन हो गया। समापन दिवस में छात्र छात्राओं ने दीवार लेखन एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लेफ्टिनेंट सुशील बाबू ने प्रतिभागी एनएसएस स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए प्रमाण पत्र पाकर छात्र-छात्राये खुशी से झूम उठे समापन अवसर पर प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि 5 दिवस में चलाए गए स्वच्छता एक्शन प्लान में छात्र-छात्राओं ने जो सक्रिय योगदान दिया है वह सराहनीय है छात्र-छात्राएं इसी तरह समाज में स्वच्छता का संदेश देते रहेंगे स्वच्छता मनुष्यता की पहचान है एवं स्वच्छता से सम्मान मिलता है। इस मौके पर मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं ने पोस्टर बनाए तथा स्लोगन लिखे कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष कुमार पांडे ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मधुबाला सरोजिनी, डॉ केसी वर्मा डॉ डी के खरे, डॉ एलसी अनुरागी, शैलेश तिवारी, डॉ एसएस राजपूत, हेमलता, मोहित मिश्रा, दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।