– नगरीय व ग्रामीण अंचलों में रही ‘जन-गण-मन की धूम
– कोविड के चलते अबकी दफा स्कूलों में नहीं हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कोंच (पी.डी. रिछारिया)। भारतीय स्वाभिमान का प्रतीक पवित्र राष्ट्रीय पर्व 72वां गणतंत्र दिवस यहां सरकारी, अद्र्घसरकारी, गैरसरकारी संस्थानों और शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाया गया। ‘जन-गण-मन का उच्च स्वर में ध्वनित गान लोगों में बरबस ही राष्ट्र भक्ति की भावना भर रहा था। शिक्षण संस्थाओं में जरूर अबकी दफा कोविड की छाया दिखी जिसके चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सके।
ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआ पर महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर मीडिया कर्मियों ने माल्यार्पण कर उनके शौर्य को याद किया। तुलसी देवी (खैरी) कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेंड़ में गणतंत्री दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अवार्ड दिए जाने पर स्कूल परिवार की ओर से छात्र शहीद मंसूरी को प्रबंधक पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार एवं प्रधानाचार्य रमेश राठौर द्वारा इंस्पायर अवार्ड का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसील भवन पर एसडीएम अशोक कुमार ने ठीक साढे आठ बजे ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात् उन्होंने संकल्प पत्र पढा जिसे वहां उपस्थित लोगों ने दोहराया।
इस दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब नाजिर अयाजउद्दीन, लेखपाल नरेन्द्र सिंह, अरविंद झा, रवीन्द्र शुक्ला, कानूनगो अतुल शर्मा, मोनू, नवीन दीक्षित, योगेश स्वर्णकार आदि तहसील कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित रहे। कोतवाली भवन पर सीओ राहुल पांडे ने ध्वजारोहण किया, गारद ने तिरंगे को सलामी दी और सभी पुलिस जवानों को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कोतवाल इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम शैलेन्द्र सिंह, एसएसआई राजेश सिंह, एसआई अशोक कुमार कुशवाहा, संजीव कटियार, शफीक अहमद, लालजी, रमेश तिवारी, मदनपाल, ललित किशोर चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। बार भवन पर बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने ध्वजारोहण किया। नगर पालिका कार्यालय भवन पर पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा ने झंडा फहराया, राघवेन्द्र तिवारी, शकील मकरानी, बादामसिंह, रविकांत, अमित यादव, महावीर यादव, दंगलसिंह यादव, पूजा भदौरिया, मनीषा अग्रवाल, राजेश्वरी यादव, जेई रामवीर सिंह, विजय अवस्थी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम ने ध्वजारोहण किया।
नवीन मंडी समिति में मंडी सचिव मलखान सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। क्रय विक्रय समिति में अध्यक्ष अनुरुद्घसिंह, एलएसएस जुझारपुरा में अध्यक्ष गौरी चबोर, बस यूनियन कार्यालय पर अध्यक्ष मल्लूशाह ने ध्वज फहराया। मथुराप्रसाद महाविद्यालय, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय, पं. रामस्वरूप रावत इंटर कॉलेज, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज, कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज, नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेठ विन्द्रावन इंटर कॉलेज, डॉ. वीरेन्द्रस्वरूप जूहा स्कूल, संस्कृत पाठशाला में भी तिरंगा फहराया गया। नदीगांच के श्री केदारनाथ गुबरेले सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य दौलतसिंह परिहार ने ध्वजारोहण किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुघरसिंह यादव ने की, मुख्य अतिथि शुभम मिश्रा रहे। पंकज सोनी, चंद्रभान दीक्षित, कृष्ण कुमार भौंड़ेले, इंद्रपाल सिंह, शिवराम खरे, लोकेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, चंद्रकांत गुबरेले, नीलेश शुक्ला, आलोक झा, योगेन्द्र खरे, शिशुपाल सिंह, साकेत बिहारी, रवीन्द्र कुशवाहा, मालती उदैनिया, रौनक अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल, प्रीति, कीर्ति आदि मौजूद रहे।