उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली विशाल किसान ट्रैक्टर यात्रा

भारतीय किसान यूनियन ने भी यात्रा में सहभागिता की
तिरंगे के साथ पार्टी के झंडे भी लगाए गए थे ट्रैक्टरों पर, यात्रा से पूर्व करतब दिखाए ट्रैक्टरों ने
कोंच (पी.डी. रिछारिया)केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में दो महीने से दिल्ली के आसपास कड़ाके की ठंड में जमे आंदोलनरत लाखों किसानों को अपना नैतिक समर्थन देते हुए समाजवादी पार्टी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोंच में विशाल किसान ट्रैक्टर यात्रा निकाली जिसमें तहसील क्षेत्र के सैकड़ों किसान, नौजवान और सपाइयों ने सहभागिता कर जहां किसानों के साथ खड़े होने का बड़ा संदेश दिया वहीं पार्टी ने एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। हालांकि सपाइयों ने यात्रा के लिए अपना रूट मैप बनाया था लेकिन बाद में प्रशासन द्वारा सुझाए गए रूट पर यात्रा निकाली गई। यात्रा पर निकलने से पूर्व एसआरपी ग्राउंड में ट्रैक्टरों ने करतब भी दिखाए। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने भी अपने झंडे और टोपियों के साथ इस किसान यात्रा में सहभागिता की।
एसआरपी इंटर कॉलेज से शुरू हुई किसान यात्रा नगर के मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग, चौकी तिराहा, चंदकुआ, स्टेट बैंक, छावला की पुलिया से होती हुई भगतसिंह नगर होकर बड़ी माता मंदिर के रास्ते कैलिया बाईपास, पंचानन चौराहा से गुजर कर गल्ला मंडी पहुंच कर समाप्त हुई। समापन अवसर पर यात्रा में शामिल पार्टी नेताओं सरनाम सिंह यादव, जिपं सदस्य दीपराज गुर्जर, सपा के माधौगढ विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपालसिंह गुर्जर, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मनोज इकडय़ा, जिपं सदस्य महंत कृष्णपाल सिंह गुर्जर, जमींपाल सिंह गुर्जर जरा, कोंच नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर, नदीगांव नगर अध्यक्ष हेमंत यादव आदि ने हुंकार भरते हुए केन्द्र सरकार को चेताया कि किसानों की बर्बादी के लिए बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को तत्काल बापिस ले अन्यथा इन कानूनों से नाराज किसान ही उसके ताबूत में आखिरी कील जडऩे का काम करेंगे। इस दौरान राजेन्द्र निरंजन चमरसेना, मंत्री धनौरा, रहम इलाही कुरैशी, सत्येन्द्र गुर्जर रवा, रामानंद कुशवाहा, सतीश परिहार सामी, राजू महाराज चांदनी, आत्मप्रकाश भदौरिया, श्यामजी तिवारी अंडा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान व सपाई मौजूद रहे।
इंसेट में-
प्रशासन की मंशा नहीं थी कि निकले किसान ट्रैक्टर यात्रा
प्रशासन की मंशा थी कि खासतौर पर गणतंत्र दिवस के ही अवसर पर सपा द्वारा कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में प्रस्तावित किसान ट्रैक्टर यात्रा न निकले। इसके लिए एसडीएम अशोक कुमार, सीओ राहुल पांडे और कोतवाल इमरान खान ने सपा के माधौगढ विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपालसिंह गुर्जर को बुला कर उनके साथ वार्ता की अपनी इस यात्रा को मुल्तवी करने के लिए कहा लेकिन सपा नेता ने कहा कि चूंकि पार्टी आलाकमान के आह्वान पर यह यात्रा प्रस्तावित है और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं लिहाजा इसे अब टाला नहीं जा सकता है। इस पर अधिकारियों ने यात्रा के पहले से तयशुदा रूट में बदलाव कर दिया जिसे सपा ने स्वीकार कर लिया और बदले रूट पर ही अपनी यात्रा निकाली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button