– वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं छात्राएं – तहसीलदार कोंच (पी.डी. रिछारिया)विधिक सेवा प्राधिकरण तहसील कोंच के तत्वाधान में बुधवार को विधि साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने छात्राओं को तमाम कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आज के दिए गए बिषय बरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं और समाधान बिषय को लेकर कहा, बरिष्ठ नागरिकों को उनका खोया सम्मान बापिस दिलाने मेें छात्राएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, साठ की उम्रवय पार कर चुके बरिष्ठ नागरिकों की दशा किसी से छिपी नहीं है। उन्हें परिवारों में उत्पीडि़त किए जाने की तमाम घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करने बाली हैं। उनकी संतानें उन्हें भोजन तक नहीं देती हैं। ऐसी स्थिति में उनका जीवन यापन पूरे सम्मान के साथ कैसे हो सके, यह देखना पूरे समाज का कार्य है। उन्होंनेे छात्राओं से कहा कि उनके आसपास भी ऐसे तमाम प्रकरण संज्ञान में आते रहतेे होंगेे, इन्हें प्राधिकरण के संज्ञान में लोकर छात्राएं समाज नाम की संस्था को बचाने में अपनी भूमिका निभा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तो उस घर की काउंसलिंग कर उनके बेटों बेटियों को समझाएं कि जीवन भर जिसने उनके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, अब बुढापे में उनकी देखभाल अच्छे से करें। यदि इतने से भी बात न बने तो अपना नाम गोपनीय रखते हुए प्राधिकरण को बताया जा सकता है ताकि प्राधिकरण उनकी मदद कर सके। बरिष्ठ नागरिकों को यह भी समझाया जा सकता है कि अपनी संपत्ति संतानों को दान या बिक्री करने के बजाए वसीयत करें ताकि उनके जीते जी संपत्ति पर संतानों का अधिपत्य न हो सके। संचालन पीएलवी जगपाल ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन शुक्ला, प्राचार्य डॉ. अरविंद यादव, उप प्राचार्य डॉ. नीता रेजा, डॉ. मनीषा वर्मा, पीएलवी सीता तिवारी, स्नेशराजा, देवेन्द्र आजाद, विमल राठौर आदि मौजूद रहे।