जालौन।नगर में 72वां गणतंत्र-दिवस परंपरागत तरीके से बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर तहसील कार्यालय में एसडीएम गुलाब सिंह ने ध्वज फहराया। झंडा चौराहे पर चेयरमैन गिरीश कुमार गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद में अधिशाषी अधिकारी डीडी सिंह ने ध्वज फहाराकर अमर शहीदों को याद किया। कोतवाली में सीओ विजय आनंद ने ध्वज फहराया तो कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र सहित सभी दरोगा व सिपाहियों ने अमर शहीदों को श्रृद्घांजलि दी। ब्लक परिसर में बीडीओ महिमा विद्यार्थी एवं मंडी में मंडी सचिव सर्वेश कुमार शुक्ल व बिजलीघर पर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने ध्वज फहराया किया। इसके अलावा नगर के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भी 72वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नगर के शिक्षण संस्थानों में सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय के अध्यक्ष नितिन मित्तल, कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय में रामराजा निरंजन, महाराणा प्रताप सांइस इंटर कलेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान, कन्हैया लाल अग्रवाल बाल विद्या मंदिर के उप प्रबंधक विपुल अग्रवाल, रामश्री मैमोरियल एकेडमी में प्रबंधक अनिल पुरवार, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य विनोद कुमार, एसबीडीएम इंटर कॉलेज में धीरज बाथम, जालौन बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या कृष्णश्री गुप्ता, आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा, एमएलबी इंटर कॉलेज में संचालक भूपेश बाथम, एनपीएस एकेडमी में प्रधानाध्यापक जावेद अख्तर, सूबेदार जयेंद्र सिंह बालिका बाल विद्या मंदिर में प्रबंधक सतीश सिंह सेंगर ने अपने-अपने विद्यालयों में वज फहराया। भाजपा कार्यालय भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत व महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष निशा माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से ध्वज फहाराजा। बुंदेलखंंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय पर अध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित इटहिया, मोहल्ला कटरा स्थित सपा कार्यालय पर पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, सिटी कॉम्प्लेक्स पर थोपन यादव, प्रसपा नेता दीपू त्रिपाठी के आवास पर रामेंद्र त्रिपाठी ने ध्वज फहराकर लोगों को देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया।