उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

किसान विरोधी बिल को वापस लेने को लेकर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

उरई/जालौनजहां पूरे भारत में किसान विरोधी बिल वापस लेने को लेकर किसान धरना प्रदर्शन दे रहे हैं वही किसानों के समर्थन में उतरे विपक्षी दल के नेता भी इस बिल को वापस लेने के समर्थन में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उनके आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं जिसको लेकर आज दिन मंगलवार 26 जनवरी को जनपद जालौन में भी किसान विरोधी बिल को वापस लेने के संबंध में सर्वदलीय नेताओं ने किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली निकाली जिसमें मुख्य रुप से समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी एवं किसान संगठन एक साथ इस रैली में दिखाई दिए
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसानों के हक की लड़ाई में हर तरह से साथ में हैं जहां किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं वही सत्ता पर बैठी भाजपा सरकार कृषि बिल को उनके हक का बिल बता कर किसानों के साथ ठगी का कार्य कर रही है इसी प्रकार रैली में मौजूद समाजवादी पार्टी के नेता सुरेंद्र मौखरी ने कहा मैं नेता के साथ साथ एक किसान हूं और किसानों का दर्द वही समझ सकता है जो क्षेत्रों में हल चलाना जानता हो लेकिन सत्ता में बैठी भाजपा सरकार अंबानी और अडानी को अपना असली किसान मानती है इसीलिए सभी फैसले उनके हाथ में करती रहती है किसान हमारा अन्नदाता है अगर यह नहीं होगा तो घर की रोटी सब्जी कहां से मिलेगी आज यह सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है किसानों का हक मार रही है और किसान असहाय होकर दर-दर भटक रहा है इसलिए एक किसान का बेटा ही किसान के दर्द को समझ सकता है जो कि हमारे पार्टी मुखिया आदरणीय मुलायम सिंह यादव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव हैं।
नगर में ट्रैक्टर रैली टाउन हॉल से शुरू हुई जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर व किसान भाई बंधु उपस्थित रहे और गर्मजोशी के साथ अपनी रैली को सफल बनाया इस दौरान पार्टी नेताओं में विनोद चतुर्वेदी श्यामसुंदर चौधरी अनुज मिश्रा राजू मिश्रा रेहान सिद्दीकी आदि कई नेता मौजूद रहे। ट्रैक्टर रैली के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो जिससे कि राहगीरों को कोई परेशानी हो आदि को देखते हुए उरई नगर के मुख्य चौराहों पर पुलिस की दुरुस्त व्यवस्था दिखी इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एएसपी सीओ सदर कोतवाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button