कुठौंद/जालौन।पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज दिन मंगलवार को कुठौंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन शातिर बाइक चोरों को चोरी की बाइकों एवं अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। उक्त चोरों की गिरफ्तारी मदारीपुर सिरसा कलार रोड पुरानी शराब ठेका दुकान से की। पकड़े गए चोरों के पास से 150 सीसी पल्सर एवं हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद की। पकड़े गए अभियुक्तों में संत कुमार पुत्र सुरेश बाबू विवेक कुमार पुत्र देवी सिंह प्रदीप पुत्र बलवान है। उक्त अपराधियों में संत कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गोकुल सिंह प्रभारी चौकी हदरुख थाना कुठौंद, कॉन्स्टेबल शिवम रंजीत प्रदीप चौहान एवं निखिल कुमार मौजूद रहे।