उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरमनोरंजन

EROS NOW पर नजर आएंगे जिले के जाने-माने एक्टर मानसिंह कारामाती

उरई/जालौनछोटे पर्दे पर अपने किरदार निभाने के बाद अब मानसिंह करामाती इंटरनेशनल चैनल EROS NOW पर वेब सीरीज में नजर आएंगे वैसे तो मानसिंह कारामाती ज़िले मे अपने फिल्मी जगत मे काम करने की वजह से सुर्खियों मे बने रहते हैं ।
हमारी मीडिया टीम से फ़ोन के माध्यम से बात होने पर करामाती ने बताया वो एक बहुत बड़ी वेब सीरीज “दी इन्वेस्टिगेशन” सीज़न-2 जो EROS NOW पर आयेगी। इसमे मानसिंह एक गुंडे के किरदार मे नज़र आयेंगे। इस वेब सीरीज मे मुख्य किरदार मे हितेन तेजवानी हैं कारामाती इससे पहले कई बड़े सीरियल मे काम कर चुके हैं। जैसे एक महानायक बी. आर. अम्बेडकर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, तंत्र, नवरंगी रे, मेरी हानिकारक बीवी, लेडीज स्पेशल, इशारो इशारो में मीशन सपने, दाल्ला, ऐड फिल्म और मिसिंग वेब सीरीज भीमराव सीरीयल मे एक लंबे किरदार मे काम किया है कारामाती ने अपने सपनो को पूरा करने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। उनके सिर से पिता का साया उठने के बाद माँ विमला देवी ने बड़ी ही मुश्किलों का सामना कर उन्हें इस योग्य बनाया है तथा उनके मित्रो ने भी बड़ा सहयोग किया है। जालौन के देहात क्षेत्र से मुंबई तक का सफर बड़ी मुश्किलों से तय किया है और जल्द ही मानसिंह कई सारे नाटक और फिल्मो मे दिखाई देंगे। मानसिंह करामाती का कहना है कि ये सब लोगो के प्यार और आशिर्वाद से हो पाया है जो हम एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम रोशन कर पा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button