– कोंच मंडी से ढाई सौ कुंतल तिली लाद कर गुजरात के लिए निकला था ट्रक, नहीं पहुंचा गंतव्य तक कोंच/जालौन।छह दिन पूर्व कोंच गल्ला मंडी सेे एक व्यापारी की पच्चीस लाख कीमत की तिली लाद कर गुजरात के लिए निकला ट्रक छह दिन बाद भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। व्यापारी को आशंका है कि ट्रक ड्राइवर तिली लेकर चंपत हो गया है क्योंकि ट्रक ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ बता रहा है और जिस व्यापारी को माल बेचा गया था उसने माल उसके यहां पहुंचने सेे मना किया है। गल्ला व्यापारियों में इस घटना को लेकर हड़कंप है। तिली के व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देकर माल की बरामदगी करने की मांग की है। गल्ला मंडी में गल्ला का थोक कारोबार करने बाली फर्म मे. जेपी ग्रेन एजेंसी के प्रोप्राइटर विनय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 2 दिसंबर को उन्होंने गल्ला मंडी में अपनी फर्म से 313 बोरा तिली बजन 250.40 कुंतल जिसकी कीमत 24 लाख 8 हजार 628 रुपए 20 पैसेे है, टैक्स इनवाइस नं. 046, ट्रक नं. यूपी 92 टी 8430 से लदान किया था। लदान के लिए ट्रक न्यू यादव ट्रांसपोर्ट कंपनी उरई के मालिक पूरन सिंह यादव ने बिल्टी नं. 815 पर उपलब्ध कराया था। उक्त माल मे. विनोद कुमार बाबूलाल सी-173 खेडिय़ागंज बाजार ऊंझा गुजरात को भेेजा गया था। गुजरात के व्यापारी से जब बात की गई तो उधर से बताया गया कि ट्रक आज छह दिन बाद भी अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा है। तिली व्यापारी विनय ने आशंका जताई है कि ट्रांसपोर्टर, ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक ने आपस में सांठगांठ करके उक्त माल को हड़प लिया है। विनय ने एफआईआर पंजीकृत कर तिली बरामद कराने की मांग की है। पुलिस ने अभी फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की है, कोतवाल इमरान खान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और ड्राइवर का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाया जा रहा है।