उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
संघ ने स्थापना दिवस पर नगर की सड़कों पर किया पथ संचलन

कोंच/जालौन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी के अवसर पर बुधवार को कोंच संघ इकाई के तत्वाधान में पथ संचलन का कार्यक्रम आहूत किया गया जिसमें नगर के अलावा जिला व क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। संचलन के समापन पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।
आरएसएस द्वारा किए गए पथ संचलन का शुभारंभ बजरिया स्थित महंत जी के हाते से किया गया। करीब सैकड़ा भर संघ स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कतार बद्घ तरीके से रिदम में चल रहे थे। संघ का घोष संजय सोनी, दीपक अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता बजा रहे थे, सेनापति के रूप में नेतृत्व नृसिंह गहरवार कर रहे थे। दो कतारों में पथ संचलन प्रारंभ हुआ और नगर भ्रमण करता हुआ मंडी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में समाप्त हो गया। संचलन मार्ग में कई जगह हिंदू घरों से पुष्प वर्षा की गई।