उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरराजनीति

बूथ स्तर पर हर जाति वर्ग के युवा को मिलेगा सम्मान – दिनेश जैसारी

बूथ मजबूती अभियान के बाद होगा बूथ पदाधिकारियो का सम्मान समारोह
उरई/जालौनबूथ स्तर पर हर समाज के युवाओ की सहभागिता रहेगी और उन्हें सम्मान मिलेगा बूथ मजबूती अभियान के बाद सभी बूथ पदाधिकारियो का सम्मान समारोह किया जायेगा उक्त बात ब्लाक प्रभारी डकोर दिनेश यादव जैसारी ने आज गांव बरहा और हरदोई गूजर में बूथ पदाधिकारियो और ग्रामीणो की उपस्थिति में कही। एक बूथ बीस यूथ अभियान के तहत आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाव सिंह यादव के निर्देशन में ब्लाक प्रभारी डकोर दिनेश यादव जैसारी, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष जीवन प्रताप वाल्मीकि, आलोक महान, नीरज पौल, उमेश वाल्मीकि आदि की टीम ब्लाक डकोर के गाँव बरहा और हरदोई पहुंची और बूथ पदाधिकारियो से सम्पर्क कर खुली बैठक की। बूथ कमेटियो का भौतिक सत्यापन किया। जहाँ कही खामिया मिली उनका संशोधन किया और नये युवाओ को पार्टी की नीतियो से अवगत कराकर जोड़ने का काम किया। इस तरह से एक बूथ पर बीस यूथ की पुख्ता टीम खड़ी कर आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताकर अखिलेश यादव की सपा सरकार बनाने की बात कही। पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा और अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष जीवन प्रताप वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से कहा कि ने समाजवादी पार्टी ही दबे कुचले, शोषित पीड़ितो, दलितो और पिछड़ो की शुभचिंतक है और कोई राजनैतिक दल तो हमे फूटी आंख भी नहीं देखना चाहते हैं। हम सभी को एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर लखनऊ भेजना है ताकि सपा की मजबूत सरकार बने और हमे सुरक्षा सम्मान मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button