ग्राम बरहल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली

कोंच (पीडी रिछारिया) तहसील क्षेत्र के ग्राम बरहल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा सर्व शिक्षा अभियान एवं स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को रैली निकाली गई।
रैली का उद्देश्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन कराना है जिसमें कोई भी बच्चा बिना स्कूल के न रहे और स्कूल में नामांकित होकर नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करें। विद्यालय के शिक्षिकों द्वारा संपूर्ण ग्राम में रैली निकालकर स्लोगन ‘आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे’, ‘लड़का लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभिमान’, ‘हम भी स्कूल जाएंगे, पापा का मान बढाएंगे’ से लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। सभी बच्चों के माता-पिता से आग्रह है कि अपने बच्चों को नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में नामांकित अवश्य कराएं और प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने के लिए भेजें। सरकार द्वारा उनको मिड डे मील, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और गणवेश के साथ जूते मौजे और स्वेटर भी निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाचार्य हरिओम शरण, सुरेंद्र कुमार, प्रद्युम्न कुशवाहा, चिरंजीव पटेल, शिक्षा मित्र दिलीप कुशवाहा सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राएं एवं अविभावक रैली में मौजूद रहे।