कोविड संक्रमितों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बनेगा आइसोलेशन कक्ष : डीएम

– जगह संकरी होने को देखते हुए अमरचंद्र इंटर कॉलेज से कुछ बूथ अन्यत्र ले जाने के लिए कहा
कोंच (पीडी रिछारिया) विधानसभा चुनाव सन्निकट होने के चलते समय रहते पोलिंग बूथों पर व्याप्त खामियों को दूर करा लेने के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी रवि कुमार ने कस्बे में स्थित संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और जहां जहां कमियां दिखाई दी उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश स्थानीय अधीनस्थों को दिए। अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में जगह संकरी होने के वनिस्वत आठ बूथ स्थापित होने को लेकर डीएम ने कुछ बूथ अन्यत्र ले जाने के दृष्टिगत जगह चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमितों के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक आइसोलेशन कक्ष भी बनाया जाएगा और ऐसे मतदाताओं के वोट आखिरी घंटे में डलवाए जाएंगे।
डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी ने संवेदनशील माने जाने वाले तथा बड़े बड़े पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। एसआरपी इंटर कॉलेज बूथ पर छाया, पेयजल, टॉयलेट आदि की माकूल व्यवस्था देख उन्होंने संतुष्टि जताई। मतदान केंद्र के आसपास से उन्होंने राजनैतिक दलों के चस्पा प्रचार पैंफलेट्स और वॉल राइटिंग को जल्द हटवाए जाने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज और सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ देखे जहां सब कुछ कमोवेश ठीक ठाक मिला। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के वक्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बूथों के बाहर मतदाताओं को खड़े होने के लिए गोले जरूर बनवाए जाएं। जिन मतदान केंद्रों में आने जाने के दो रास्ते हैं वहां एक गेट से प्रवेश और दूसरे से निकासी की व्यवस्था करने पर उन्होंने जोर दिया। अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में कम जगह में आठ बूथ बनाए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई और स्थानीय अधीनस्थों को निर्देशित किया कि कम से कम तीन बूथ अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए कोई मुफीद जगह देख लें। इन निर्देशों के आलोक में एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार विदित कुमार, कोतवाल बलिराज शाही, एसआई सर्वेश कुमार ने भगत सिंह नगर स्कूल तथा चौबे पार्क का निरीक्षण भी किया है लेकिन अभी फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। निरीक्षण के बाद डीएम प्रियंका निरंजन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांच से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्रों का उन्होंने और एसपी ने निरीक्षण किया है जहां व्यवस्थाएं लगभग ठीक पाईं गई हैं, अगर छिटपुट कमी होगी तो समय रहते दूर करा ली जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा। हालांकि कोविड मरीजों के लिए पोस्टल वैलेट की व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने की है लेकिन अगर फिर भी कोई कोविड मरीज पोलिंग बूथ पर आता है तो उसे आइसोलेशन रूम में बिठाया जाएगा और मतदान के अंतिम घंटे में उसका वोट डलवाया जाएगा।