उरई/जालौन। मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया है कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेन्ट कोआरडीनेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक सांसद श्री भानुप्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 19 दिसंबर 2020 (दिन-शनिवार) को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। इस बैठक में सर्वप्रथम दिनांक 31 जुलाई 2020 की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार किया जायेगा तदोपरान्त निम्न बिन्दुओं पर मा0 सांसद जी समीक्षा करेगे। उन्होने बताया कि महात्मा गाँधी नेशनल रूरल इम्पलाइमेन्ट गारन्टी स्कीम (मनरेगा), दीन दयाल अन्त्योदय योजना (डीडीएबाई)/राष्ट्रीय अजीविका मिशन (एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेबाई), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्वन), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन-राष्ट्रीय रूर्बन मिशन, हेरिटेज शहर विकास और वृद्वि योजना, अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सिस प्रोग्राम, टेलीकाॅम, रेलवे, हाईवेज, वाॅटरवेज, माइन्स आदि, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, संसाधनों का केन्द्रीय असमाप्य पूल योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट्स, पीएमकेएसवाई, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमांड एरिया डेवलपमेंट एण्ड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना आदि के संबंध में समीक्षा की जायेगी।