एसडीएम व सीओ ने शराब की दुकानें चेक की

कोंच (पीडी रिछारिया)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन ने मंगलवार की देर शाम नगर में खुली देसी व अंग्रेजी शराब सहित बियर की दुकानें चेक कीं।
चेकिंग के दौरान हालांकि किसी प्रकार की कोई कमी सामने नहीं आई लेकिन उन्होंने शराब दुकानों के संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वह उपलब्ध माल व स्टॉक बराबर रखें और निर्धारित मूल्य पर ही शराब की बिक्री करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय से समय तक ही दुकान खोलकर शराब की बिक्री करें और दुकान के अंदर किसी को भी बैठकर शराब न पीने दें और न ही दुकान के बाहर चखने के ठेले खड़े होने दें अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध व मिलावट युक्त शराब की बिक्री करने पर बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार विदित कुमार समेत कोतवाली पुलिस बल भी साथ रहा।